भोपाल  ।      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के विकास की तस्वीर पेश करने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने छोला ओवर ब्रिज तथा भोपाल-बायपास चार लेन परियोजना का लोकार्पण किया तो वहीं भोपाल-बैरसिया-सिरोंज मार्ग का भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटकेगा नहीं, हम उसे इतना सक्षम बना देंगे कि वह दूसरों को रोजगार देने वाला बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब इंजीनियरिंग कॉलेजों से डिग्री लेने वालों को 10 हजार और डिप्लोमा लेने वालों को 8 हजार रुपए देगी। उन्होंने कहा कि यिुवा अच्छे इंजीनियर बन सकें, इसके लिए सरकार ने युवा कांट्रेक्टर योजना बनाई है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों का खर्चा सरकार उठाएगी। कृषि उत्पाद के मामले में भी प्रदेश नंबर वन बन चुका है। सीएम ने कहा कि मैं विकास के सपने देखता हूं और उन्हें साकार करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सड़कों की हालत बहुत खराब थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सड़कों की दशा को काफी हद तक सुधारा है। केंद्र सरकार न तो राज्य में सड़कें बना रही है और न ही सड़कें बनाने के लिए पैसा दे रही है। अगर केंद्र सरकार खस्ताहाल सड़कें व पैसा हमें सौंप दे तो हम खुद ही सड़कों को ठीक कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में विकास दर के मामले में नंबर वन बन चुका है। अब यहां पर गांवों व शहरों में चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है।  उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करें, उनके रोजगार की व्यवस्था सरकार करेगी। लोकार्पण समारोह के अवसर पर सांसद कैलाश जोशी, जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंत्री नागेंद्र सिंह, विधायक जितेंद्र डागा, विश्वास सारंग, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रमेश शर्मा गुट्टïू भैया, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा सहित भाजपा के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सांसद कैलाश जोशी ने कहा कि हमें योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि आम लोग सरकार की अच्छी योजनाओं का लाभ उठा सकें। वहीं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के लगातार प्रयासों के बाद अब मध्यप्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में नहीं होती है, बल्कि विकास के कई पायदानों में अब मध्यप्रदेश अव्वल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *