जबलपुर।। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग केे भेडाघाट पंचवटी में मूर्तियों का व्यापार करने वाले एक युवक की हत्या कर उसका शव स्वर्गद्वारी के पास रेत में गाढ दिया गया। युवक की तलाश करते हुए उसके परिजन स्वर्गद्वारी के जंगल पहुंचे, जहां उसकी बाइक, चप्पल मिली और कुछ ही दूर पर खून के धब्बे मिले। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग जांच शुरू कर दी है। मृतक भेडाघाट युवा मोर्चा का महामंत्री था। भेडाघाट टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि कल सूचना मिली कि पंचवटी निवासी ऋषभ जैन 27 पंचवटी में मूर्ति की दुकान चलाता था। 13 जून की रात लगभग 10.30 बजे घर से निकला था, लेकिन फिर वह घर नहीं आया। सूचना पर गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान मृतक ऋषभ की बाइक स्वर्गद्वारी के पास जंगल में चट्टान के पास छुपी हुई मिली। वहीं कुछ दूर पर एक चप्पल पडी थी और वहीं पास में खून के धब्बे दिख रहे थे।
खून के धब्बे को देखते हुए आगे चलने पर वहां से 200 मीटर की दूरी पर नीचे स्वर्गद्वारी में रेत का टीला था। टीला देखने पर संदेह हुआ और उसकी खुदाई कराई गई, जिसके अंदर से ऋषभ का शव मिला। मृतक के नाक, माथे और सिर में चोट के निशान हैं। जांच में पता चला कि ऋषभ पर ठोस चीज से हमला किया गया है। शव के पास रेत के ऊपर ‘द एंड’ लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
आरोपियों की तलाश के लिए एसपी अमित सिंह ने एएसपी ग्रामीण डॉ राय सिंह नरवरिया और बरगी सीएसपी रवि चौहान के निर्देशन में भेडाघाट टीआई शशि विश्वकर्मा और स्टाफ की टीम गठित की है।
मृतक ऋषभ के भाई राजा ने बताया कि वह और उसका भाई बचपन से ही अपने मामा राजकुमार जैन के पास रहते है। दोनों पंचवटी घाट के पास मूर्तियों की दुकान जैन मार्बल का संभालते हैं। गुरुवार को दुकान के एक कारीगर के घर लगुन में गया था। ऋषभ रात 9.30 बजे घर से निकला था। लगुन के कार्यक्रम से वापस 10.30 बजे घर के लिए रवाना हुआ। वह घर नहीं आया। देर रात तक जब ऋषभ घर नहीं आया, तो उसने और उसके मामा अन्य परिजन ने तलाश शुरू की।
ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने आज यहां बताया कि युवक का शव स्वर्गद्वारी के पास रेत में गढा हुआ मिला है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह भी पता किया जा रहा है कि वह कार्यक्रम से निकलने के बाद किससे मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *