मुरैना । एमपी के मुरैना जिले में लॉकडाउन के दौरान आधा दर्जन बाइक सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक जाति के बेखौफ गुंडे राइफल लहरा रहे हैं और मुरैना की पुलिस दुबकी हुई है। यह नजरा कोई गली या गांव का नहीं है कि पुलिस वहां पहुंच नहीं सकती थी। यह मुरैना शहर की घटना है, जहां पुलिस की पूरी पलटन बैठती है। शहर में लोग तांडव करते रहे और शिवराज की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। फायरिंग कर रहे गुंडों ने राहगीरों के साथ मारपीट की और घरों पर पथराव किया है। एक दर्जन राउंड से ज्यादा फायरिंग अपराधियों ने की है। बताया जा रहा है कि सड़क पर जो ये लोग हथियार लहरा रहे थे, सारे अवैध हैं। आधा दर्जन बसों को भी इन लोगों ने क्षतिग्रस्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, घर के बार बैठी महिला सुनीता शर्मा को भी घटना में गोली लग गई है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। फायरिंग के दौरान भी उस रोड पर पुलिस मौजूद थी लेकिन आंख बंद कर खड़ी रही है। बता दें कि, मुरैना में दो दिन पहले गुर्जर समाज की तरफ से क्षत्रिय समाज के लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र पोस्ट डाले गए थे। क्षत्रिय समाज की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के कुछ लड़कों की पिटाई कर दी। उसके बाद बदला लेने के लिए गुर्जर समाज के लोगों ने बलवा निकाला और सड़कों पर सरेआम फायरिंग की है। वहीं, इस घटना के बाद मुरैना पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। इस बारे में एएसी रायसिंह नरवरिया ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *