मुरैना। नगर निगम मुरैना में सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक गली एवं वार्ड में गंदगी के ढेर लगे हुये हैं। इस प्रकार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुरैना नगर निगम के विभिन्न वार्डों का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई सड़कों पर कचरे के ढेर पाये गये। इसके साथ ही सफाई कर्मी भी नहीं मिले।

कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर के कार्य से असंतोष व्यक्त किया है और उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि सफाई व्यवस्था में 3 दिन में सुधार लायें। 3 दिन में सुधार नहीं हुआ तो औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिस क्षेत्र में सफाई नहीं हुई या कचरे के ढेर पाये गये उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। भ्रमण के समय नगर निगम कमिश्नर श्री अमर सत्य गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ललित शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता को निर्देश दिये कि निगम के अन्तर्गत 3 सहायक आयुक्त उपस्थित है। इनका फायलिंग करना ही काफी नहीं यह तीनों सहायक आयुक्त 16-16 वार्ड क्रम बार लें, प्रातः 6 से 9 बजे तक भ्रमण कर फोटोग्राफ्स प्रतिदिन मुझे उपलब्ध करावे। वार्डो में वाहन में बैठकर घूमने से काम नहीं चलेगा, वाहन से उतरकर गली-मोहल्लों में पैदल चलकर देंखे। लोंगो की समस्याओं को सुनें।

गली, मोहल्लों में मुझे गंदगी दिखना नहीं चाहिये। सभी वार्डो का नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता सहायक आयुक्तों के भ्रमण का औचक अवलोकन करेंगे । उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त श्री साबिर कौशर, रामबाबू गुप्ता, रामनिवास शर्मा अपने-अपने वार्डो की जानकारी 1 से लेकर 47 तक की जानकारी मुझे भी सूची बार उपलब्ध करायेंगे। जिससे मैं भी औचक निरीक्षण कर सकूं। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रातः 6 बजे नया बस स्टैण्ड, नैनागढ रोड, शंकर बाजार, गल्र्स स्कूल रोड, गोपीनाथ की पुलिया, हनुमान चैराहा, पुल तिराहा, फाटक बाहर आदि स्थानों का निरीक्षण किया।

जहां पर कई स्थानों पर कचरा एवं गोबर के ढेर लगे पाये गये। कलेक्टर श्री वर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी पर मास्क एवं ग्लव्स होने चाहिये। प्रतिदिन नगर निगम कमिश्नर प्रातः 5 बजे शहर का भ्रमण करें। साफ सफाई शहर में मिले। मुरैना शहर बदलते हुये परिवेश में मिले। उन्होंने कहा कि अगला भ्रमण बिना सूचना के औचक मेेरे द्वारा किया जायेगा। जो कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *