दंतेवाड़ा ! पुलिस ने आज नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। एसपी कमलोचन कश्यप की रणनीति कामयाब हुई और डीआरजी की टीम ने दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर फरसपाल के कच्चेघाट की पहाडिय़ों पर मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों पर कुल 14 लाख का ईनाम भी घोषित था। इसमें एक महिला और दो पुरूष नक्सली शामिल हैं।
नक्सलियों की शहीदी सप्ताह में पुलिस की सफलता का सिलसिला आज भी जारी रहा। गुरूवार की शाम तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पायी थी। वहीं आज सुबह मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। एसपी श्री कश्यप ने बताया कि दंतेवाड़ा थाने से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की लगभग 20 जवानों की पार्टी सूचना के आधार पर फरसपाल के पास कच्चेघाट की पहाडिय़ों में पहुंची थी। वहां नक्सली दूसरी जगह जाने की तैयारी में थे, इसी बीच पुलिस और नक्सलियों में आमने-सामने की मुठभेड़ हुई, यह सुबह करीब साढ़े 5 बजे की बात है। लगभग घंटे भर की फायरिंग के बाद जब घटना स्थल की सर्चिंग की गई तो दो पुरूष और एक महिला वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद हुए। मारे गए नक्सलियों में फागु उर्फ निशांत, मधुपुर मिरतूर का रहने वाला था। ये नक्सलियों के डिवीजनल सप्लाई टीम का सदस्य और एरिया कमेटी का मेम्बर था। दूसरा नक्सली सोमा उर्फ अजीत जगरगुंडा थाना अंतर्गत आने वाले गांव मुकरम का रहने वाला था। यह नक्सल कमांडर पापा राव का गनमेन था। मारी गई महिला नक्सली मनकी उर्फ मनीला उर्फ गीता कुटरू थाना अंतर्गत पुसलंका बीजापुर की रहने वाली थी। यह नेशनल इंद्रावती पार्क बार्डर कंपनी की मेम्बर थी। इन तीनों नक्सलियों पर क्रमश: 8, 5 और 1 कुल 14 लाख का ईनाम घोषित था। बताया यह भी जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं, लेकिन बाकी के शव नक्सली अपने साथ ले गए।
इधर तीन नक्सलियों के शव के साथ ही एक ग्रेनेड, एक इंस्सास मैगजीन, दो 315 बोर, देशी रिवालवर, एक भरमार, 8 जिंदा कारतूस, तीन डेटोनेटर, चार बंडल वायर, 35 जिलेटिन राड, एक नक्सल पत्रिका, लगभग 1 किलो बारूद, 2 हजार 950 रूपए नगद, दवाई, दैनिक उपयोग की सामग्री, दो पॉलिथिन सीट भी बरामद हुई है। आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं एसपी कमलोचन कश्यप ने आज के आपरेशन में शामिल सभी जवानों को बधाई दी है। गुरूवार की शाम ही पुलिस पार्टी पर हमला कर रहे नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सलियों में मलांगिर एलओएस सदस्य पोदिया मीडियामी 1 लाख का ईनामी, भीमा कुंजाम जन मिलिशिया सदस्य तथा डिप्टी कमांडर जोगा सोढ़ी शामिल है। इन तीनों नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रही पुलिस पार्टी पर नीलावाया के पास विस्फोट कर हमला किया और फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *