भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुर्सीं का मोह रहा है, मुझे नोचने के लिए कई चील बैठे हैं। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। शिवराज सरकार के 100 दिन पूरा होने पर भाजपा कार्यांलय में आयोजित वर्चुंअल रैली को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को हमेशा से कुर्सी का मोह रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नोंचने के लिए कई चील बैठे हुए हैं।
कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेसियों को चेतावनी दी कि कल भी कहा और आज भी कह रहा हूं कि टाइगर जिंदा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अभिनेता और अभिनेत्री के साथ बैठने का समय था। आइफा के लिए पैसे देने का समय था,लेकिन कोरोना के लिए उनके पास कुछ नहीं था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना से लडऩे के साथ ही प्रदेश के विकास के लिए भी कई बड़े और ऐतिहासिक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कोरोना को लेकर आपने क्या किया? आपकी व्यस्तता सिर्फ ट्रांसफर उद्योग की बहाली थी। मार्च में कई लोगों की नियुक्तियां की। सिंधिया ने कहा कि कोरोनाकाल में आईफा की बैठक लेने का समय था, लेकिन कोरोना को लेकर बैठक का समय नहीं था। सिंधिया ने कहा कि मैंने कांग्रेस में रहकर भी सदैव सत्य का साथ दिया और हमेशा आपातकाल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक दल ने सत्ता को कायम रखने के लिए देश में आपातकाल कायम किया और दूसरे ने लोगों की जान बचाने के लिए लाकडाउन का निवेदन किया और लोगों ने अपने प्रधानसेवक की अपील को शिरोधार्य कर स्वीकार किया।