भोपाल मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज विभिन्न स्थान से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनके आवेदन-पत्रों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। शास्त्री नगर, भोपाल निवासी श्रीमती उषा देवी मिश्रा द्वारा क्षेत्र में सीवेज, गंदगी और सफाई की समुचित व्यवस्था न होने की ओर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य सचिव ने आयुक्त नगर निगम, भोपाल को एक माह में क्षेत्र में व्यवस्थाएँ ठीक करवाने के निर्देश दिए ।
इंदौर निवासी श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमती मंगला तायड़े और श्रीमती कमलाबाई वानखेड़े के पुरानी बस्ती से विस्थापन के बाद जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन में नई आवास सुविधा के आवेदन पर आयुक्त, नगर निगम इंदौर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रीवा जिले के श्री गिरिजा पटेल की सिंचाई परियोजना के लिए ली गई जमीन के मुआवजे की माँग पर कलेक्टर को दो सप्ताह में भुगतान के लिये कहा गया। भोपाल निवासी श्रीमती अमीना बी द्वारा किराएदार के दुर्व्यवहार और रीवा जिले की श्रीमती शिववती कुशवाहा द्वारा मारपीट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर नहीं लिखे जाने की शिकायतों पर संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कदम उठाने को कहा गया।
सीधी जिले के श्री विनय शुक्ला ने सहायक शिक्षिका माँ के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कलेक्टर सीधी को एक माह में कार्यवाही के निर्देश दिए। दमोह निवासी केंसर रोगी श्री शाहिद खान को उपचार सहायता के लिये कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृति लिये कहा गया। भोपाल निवासी श्री देवेन्द्र नामदेव की प्रतिमाह पुराना एरियर जोड़ते हुए बढ़ी हुई राशि का बिजली का बिल प्राप्त होने की शिकायत पर प्रमुख सचिव, ऊर्जा को आवेदक को राहत दिलवाने के निर्देश दिए गए। मंत्रालय में पदस्थ तिलहन संघ के चार डाटा इंट्री आपरेटर के मंत्रालयीन सेवा में संविलियन के संयुक्त आवेदन पर प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को कार्यवाही करने को कहा गया। भोपाल के पुलिस निरीक्षक श्री मनीराम मालवीय, सेवानिवृत्त उप अंकेक्षक श्री शिवनारायण गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के प्रशासकीय अधिकारी श्री डी.एस. मोघे के सेवा संबंधी आवेदन-पत्रों पर भी संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को निराकरण के लिए कहा गया ।