खण्डवा । संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज खण्डवा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध फिल्म पटकथा लेखक श्री सलीम खान को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत किया। सम्मान के रूप में उन्होंने श्री सलीम खान को 2 लाख रुपये चेक शाल-श्रीफल के साथ भेंट किया। कार्यक्रम में आदिम-जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह, जिले की प्रभारी महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, महापौर श्रीमती भावना शाह, पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, पार्श्व गायक श्री उदित नारायण सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान में गायन क्षेत्र को भी शामिल किया जायेगा। अभी निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन के लिये यह सम्मान दिया जाता था। उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई, 2013 से खण्डवा में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ हो जायेगा। दादा मुनि के नाम पर खण्डवा में फिल्म समारोह का आयोजन भी राज्य सरकार करेगी। कार्यक्रम में श्री सलीम खान के साथ उनकी पत्नी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री हेलन भी शामिल हुईं।

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री सलीम खान ने मध्यप्रदेश शासन का शुक्रिया अदा करते हुए खण्डवा के लोगों से मिले प्रेम और मेहमान नवाजी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान बहुत महत्व रखता है, क्योंकि इसकी अहमियत आज भी बरकरार है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पास शुक्रिया कहने के लिये भी अल्फाज नहीं हैं।

इस अवसर पर श्रीमती रंजना बघेल ने भारतीय सिनेमा को हिन्दी भाषा का प्रचारक बताया। उन्होंने श्री सलीम खान को भारतीय संस्कृति की परिपक्वता की पहचान दिलाने वाली शख्सियत बताया। कुँवर विजय शाह ने कामना की कि सलीम खान लम्बे समय तक जीये और दुनिया में भारतीय सिनेमा का नाम रोशन करें। स्वागत से अभिभूत सुश्री हेलन ने खण्डवा वासियों का आभार व्यक्त किया। अंत में आभार महापौर श्रीमती भावना शाह ने व्यक्त किया। समारोह के पश्चात पार्श्व गायक उदित नारायण एण्ड ग्रुप ने सुरमयी प्रस्तुति दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *