भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधिविधान और पूजा के साथ किया। इस अवसर चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं। चौहान ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में बने कुंड में श्रीगणेश प्रतिमा का विर्सजन किया। कोरोना संकटकाल के चलते बनीं स्थितियों के चलते चौहान ने प्रतिमा का विसर्जन अपने निवास पर ही किया है। अन्यथा प्रतिवर्ष चौहान प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में निर्धारित स्थल पर पहुंचते थे।
चौहान ने इस अवसर पर नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बड़े आयोजन आयोजित नहीं किए जाएं। श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन अपने घरों में ही करें। इसके लिए घर में छोटे कुंड बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाए, उस स्थान पर पौधा रोपा जाए। चौहान ने भगवान गणेश की आराधना के साथ ही प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की है।