भिण्ड। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रावतपुरा सरकार धाम में हनुमान मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं। आपने रामराजा मन्दिर एवं मॉ दुर्गा मन्दिर की परिक्रमा की।
उक्त अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, चम्बल संभाग के आयुक्त शिवानंद दुबे, पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग मोहम्मद सैय्यद अफजल, कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आकाश जिंदल भी मौजूद थे। बाद में मुख्यमंत्री ने मन्दिर के महन्त श्री श्री 1008 रविशंकर जी महाराज से भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने रावतपुरा धाम में गौवंा संरक्षण शोध संस्थान का अवलोकन किया। उन्होंने वहां निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक उत्पादों का भी अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने हैलीपेड पर उनसे मिलने पहुंचे ग्रामीणजन से बात कर उनकी समस्याएं जानीं और उनसे आवेदन पत्र भी लिए। उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याओं का निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा भी की। हैलीपेड से कार द्वारा रावतपुरा सरकार धाम तक बीच-बीच में रूककर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।