सागर। प्रधानमंत्री योजना आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को चरितार्थ करने के लिए कटिवद्ध है कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी जी और प्रबन्ध निदेशक डाॅ. अनिल तिवारी जी के प्रयास से बनाए जा रहे आत्मनिर्भरता भवन का शिलान्यास म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिववराज सिंह चैहान के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। सागर आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जहाँ अपने किसान लाभार्थ योजना को मूर्तरूप दिया वहीं स्वामी विवेकानन्द विश्वविद्यालय में संचालित आत्मनिर्भर सागर के अन्तर्गत मधुमक्खी पालन, हथकरघा विकास योजना, सिलाई कटाई प्रशिक्षण फलसंरक्षण हेतु निमार्णाधीन भवन का शिलान्यास करके विश्वविद्यालय परिवार को अभिभूत कर दिया।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्थान, सामाजिक विकास एवं विश्वविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की सराहना सरहाना की। और आत्मनिर्भर भवन के शिलान्यास पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चिित ही इस भवन के माध्यम से सागरनगर ही नहीं वरन पूरे जिले व समूचे मध्यप्रदेश को लाभ होगा प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेगा तथा सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाने से किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पडे़गा। डाॅ. प्रतिभा तिवारी प्रभारी आत्मनिर्भर सागर के द्वारा जो लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। वह सराहनीय है। इस अवसर पर मा. पं. श्री गोपाल भार्गव जी मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग, श्री भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, श्री गोविन्द सिंह राजपूत जी मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग, सासंद श्री राजबहादुर सिंह जी, सांसद सागर लोकसभा, नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी,, श्री गौरव सिरोठिया जी जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक नरयावली विधानसभा उपस्थित थे।

ज्ञातब्य है भारतीय षिक्षा संस्कृति एवं चरित्र निर्माण की प्रक्रिया से सम्बद्ध पाठ्यक्रम को अपने अध्यापन में समावेषित करता स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय समाजसेवा को भी अपनी क्रियाशेली में समाहित करने के लिये सदा तत्पर्य रहता है इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अवाहन को स्वीकार करके उसके क्रियान्वयन का संकल्प लिया विदित है कि षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली से अनुबंध करने वाला स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय देष का प्रथम विश्वविद्यालय है न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी के मार्गदर्शन में संस्थापक कुलपति डाॅ. अनिल तिवारी को आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर सागर का प्रभारी नियुक्त किया गया जिसका शुभारंभ परकोटा स्थित जनता स्कूल के प्रांगण का निरीक्षण करके आत्मनिर्भर योजनाओं का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम आत्मनिर्भर सागर अभियान के निःशुल्क प्रशिक्षण शुभारंभ के अवसर पर 245 महिलाओं ने सिलाई प्रषिक्षण एवं 85 महिला छात्राओं ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीयन कराया। क्रमषः तीन माह और पैतालीस दिन का होने वाला यह प्रषिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र परीक्षा जिसका परीक्षा अवधि दिसम्बर माह रखी गयी जिसका संचालन एवं संयोजन डाॅ. ममता सिंह, फैशन विषेषज्ञ श्रीमति शैलबाला वैरागी एवं श्रीमति ज्योति दुबे को दिया गया। प्रशिक्षण में उत्साह वर्धन हेतु डाॅ. प्रतिभा तिवारी ने अपना उद्बोधन देकर यह बताया कि प्रशिक्षण न केवल अपने लिये वरन समाज के लिये भी लाभकारी होगा और महिलाएं सषक्त होंगी। श्री अनिल सेन केन्द्र प्रभारी, श्रीमति सुमन चैरसिया, श्रीमति अनुराधा चैरसिया तथा अनीता राजपूत भी प्रषिक्षक के रूप में नियुक्त की गयी। दिनांक 07.12.2020 को नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, नगर सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह ने मुख्य अतिथि के द्वारा प्रषिक्षण का निरीक्षण किया गया तथा आपने कहा कौशल विकास को ध्येय बनाकर निरंतर गुणवत्ता के साथ क्रियाशिलता होनी ही चाहिये। कार्यक्रम से प्रसन्न होकर आपने महिलाओं को शासकीय सहायता हेतु मार्ग दर्शन उपलब्ध कराने के लिये श्री सचिन को आदेशित किया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल तिवारी ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय महिलाओं को नल फिटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण की देखभाल, मधुमक्खी पालन, हथकरघा संचालन, कम्प्यूटर संचालन का भी प्रषिक्षण देने के लिये कटिबद्ध है। दिनांक 15.12.2020 को पूर्व निर्धारित तिथी के अनुसार स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में 230 प्रशिक्षार्थीयों ने परीक्षा दी एवं 80 प्रशिक्षार्थी ब्यूटी पार्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *