नई दिल्ली। मुंबई में हुई अब तक की सबसे मंहगी फ्लैट डील में एक परिवार ने 240 करोड़ रुपये में 4 फ्लैट खरीदे हैं। इन फ्लैट को मुंबई शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक नेपिअन सी रोड पर बनने वाले एक एक आवासीय अपार्टमेंट में खरीदा गया है। इस फ्लैट को मुंबई की रहने वाली तंवारिया फैमिली ने खरीदा है।

नेपिअन सी रोड पर है ये अपार्टमेंट
मिली जानकारी के मुताबिक नेपिअन सी रोड पर रियल स्टेट कंपनी, रुनवार ग्रुप एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट बना रहा है। तंवारिया फैमिली ने इसी अपार्टमेंट के 28वीं से 31 मंजिल तक के चार फ्लैट को 240 करोड़ रुपये के भारी भरकम रकम के साथ खरीदा है। ये फ्लैट डील बीते माह जनवरी में हुई है।

1.2 लाख रुपये प्रति वर्गफीट की कीमत
अगर 4 फ्लैट की हुई इस डील को प्रति वर्गफीट के हिसाब से देखा जाए तो ये फ्लैट 1.2 लाख रुपये प्रति वर्गफीट की कीमत में बिकी है। मिली जानकारी के मुताबिक हर फ्लैट का कारेपट एरिया करीब 4500 वर्ग फीट का है। ये चारों सुपर बिल्टअप फ्लैट है। बता दें कि तंवारिया फैमली की गिनती मुंबई के सबसे अमीर लोगों में होती है। कुछ साल पहले तक तंवारिया मुंबई से सरकार को सबसे ज्यादा कर देने वाले लोगों में शुमार थे।

इस महल के पास है ये अपार्टमेंट
बुधावर को तंवारिया फैमिली का कानूनी मसला देखने वाली फर्म वाडिया गांधी ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया था जिसमें इस फ्लैट डील के बारे में जानकारी दी गई। बता दें कि ये लग्जरी अपार्टमेंट जिसमें तंवारिया फैमिली ने 4 फ्लैट खरीदे हैं, किलाचंद हाउस के पास है। बता दें कि किलाचंद हाउस मुंबई में पुराने समय के बचे कुछ आखिरी महलों में से एक है। इस महल में कभी पटियाला के महाराजा रहा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *