इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पनीर, घी और दही का सैंपल मिलावटी पाए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत दो लोगों पर कार्रवाई की गई। इसके पूर्व ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी। 25 जुलाई को खाद्य अमले ने सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस से सैंपल लिए थे। ये सभी अमानक मिले हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद प्रोप्राइटर सिद्धार्थ जैन व प्रभारी विक्रेता शुभम सदाफूले के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मंडीदीप स्थित नेशनल इंडस्ट्रीज से लिया घी का सेंपल जांच में अमानक स्तर का पाया गया है। इस आधार पर फैक्टरी मालिक राजेश गुप्ता के खिलाफ सतलापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सतलापुर पुलिस ने फैक्ट्री के सुपरवाइजर गणेश यादव को गिरफ्तार कर दिया है।
प्रदेश में सिंथेटिक दूध और दुग्ध उत्पाद के मिलावटी कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इंदौर में दो लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। प्रदेश में इसके पहले ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन में भी खाद्य सामग्री में मिलावट किए जाने पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। अब तक पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह पहला मौका है जब प्रदेशभर में इतनी सख्त कार्रवाई की जा रही है
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि आज वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर नारा दें- बहुत हो गया अब ‘मिलावटखोरो प्रदेश छोड़ो’। नाथ ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि आज के दिन 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में प्रारंभ किया किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *