इंदौर। मध्यप्रदेश में मिड-डे मील अन्तर्गत पोषण आहार के कथित घोटाले मामले में आयकर विभाग के दस्ते ने आज इंदौर, भोपाल और मुंबई के करीब 35 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही शुरू की। आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने कंस्ट्रक्शन व्यवसाय के साथ-साथ मिड-डे मील के निर्माण एवं आपूर्ति से जुड़ी दो कंपनियों की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के लगभग 35 ठिकानों पर छापामारी शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों ने एक साथ भोपाल के पांच, मुंबई के चार ठिकानों पर छापे मारे। इसके अलावा इंदौर के कई ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही में 60 से अधिक आयकर अधिकारी सहित 100 पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक कर अपवंचन की राशि का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।