ग्वालियर। भिण्ड जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चाचा-भतीजे व मामा-भांजे की सडक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
मेहगांव एसडीओपी विमल जैन ने आज बताया कि भिण्ड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हरीसिंह का पुरा निवासी मंयक नरवरिया अपने चाचा शैलेन्द्र सिंह के साथ स्कूटी से मौ रोड पर जा रहे थे तभी तेजगति से आते डंपर ने टक्कर मार दी जिससे चाचा-भतीजे की मौत हो गई।
इसी प्रकार भिण्ड जिले के मेहगांव निवासी प्रमोद राठौर अपने 18 वर्षीय भांजे मनोज राठौर के साथ भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 बरोही थाना क्षेत्र के पिडोरा गांव के पास बाइक से जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं रात्रि की है।