भोपाल ! भानपुर के रहने वाले एक परिवार के तीन लोगों की रेल से कटने से मौत हो गई। मरने वालों में दो भाई और उनकी मां है, जिनमें से एक युवक की दो मई को शादी थी। पुलिस यह पता लगा रही है कि तीनों ने आत्महत्या की है या युवक को बचाने के प्रयास में तीनों की मौत हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर छोला मंदिर थाना पुलिस को दिल्ली रेल लाईन पर भानपुर के समीप पातरा पुल पर तीन लोगों से ट्रेन से कटे शव पड़े होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतकों के पास मिले परिचय के पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त जेपी नगर निवासी मंजू शर्मा उम्र 42 वर्ष और उसके बेटे दीपक 21 वर्ष और सोनू 19 वर्ष के रूप में हुई। बताया गया है कि तीनों सुबह घर से ताला लगाकर एक साथ निकले थे। वे यहां बीते छह माह से किराए के मकान में रह रहे थे। मंगलवार को मां और दोनों भाइयों के बीच क्या हुआ यह न तो किसी पड़ोसी को पता, न ही किसी परिचित को। मृतका मंजू का अपने पति बिष्णु से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते मृतका दोनो बेटो के साथ अलग किराए के मकान में रहने लगी थी। पुलिस को मृतकों के पास अथवा उनके घर तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस का प्रारंभिक रुप से मानना है कि आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने इस तरह का कदम उठाया होगा। तीनों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका के भाई विनोद को सौंप दिए।
2 मई को होना थी दीपक की शादी
19 साल का दीपक महाराणा प्रताप नगर में एक निजी कंपनी में काम करता था और उसका छोटा भाई 18 साल का सोनू भी एमपी नगर में एक कंपनी में ऑडिटर था। दीपक की परिवार वालों ने इंदौर में शादी तय कर दी थी और दो मई को उसकी शादी थी। इस शादी से दीपक खुश नहीं था जबकि घर वालों ने शादी की सभी तैयारियां कर ली थीं। शादी के कार्ड भी छप चुके थे।