इंदौर। इंदौर सायबर पुलिस ने महिला का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आपत्तिजनक फोटो और पोस्ट करने वाले शातिर को पकड़ा है। आरोपित ने महिला के नाम की आईडी अन्य महिलाओं से चैट और बात करने के लिए बनाई थी।
राज्य सायबर सेल इंदौर एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले साल जुलाई महीने में हर्षिता (परिवर्तित नाम) नामक महिला ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात शख्स ने ज्योति शर्मा नामक महिला की फेसबुक आईडी बनाई जिसमें उसके फोटो अपलोड कर दिए गए। इसके अलावा उसी आईडी पर अन्य महिलाओं के आपत्तिजनक और अश्लील फोटो भी अपलोड किए गए। सायबर सेल ने इस शिकायत की जांच की तो महेश्वर निवासी अशोक बिरला (26) द्वारा उक्त कृत्य करना पाया गया। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पर बताया कि ज्योति शर्मा नाम महिला की फर्जी फेसबुक आईडी उसने ही बनाई थी। उसने ये भी बताया कि उसने ये आईडी दूसरों से महिला बनकर बात करने के लिए बनाई थी।