ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौआ में अपने घर के आंगन में बैठी एक बृद्ध महिला के आसमान से गिरी गोली उसके पीठ में लग जाने से वह गंभीर रुप से घायल हो जाने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
ग्राम कुम्हरौआ निवासी महिला सरोज राजावत 65 वर्ष कल सुवह अपने घर के आंगन में बैठी काम कर रही थी तभी आसमान की ओर से आई बंदूक की गोली उसके पीठ में घुस गई जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो जाने पर उसे तत्काल भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
महिला के परिजनों का कहना है कि गांव में ही दो जगह शादी थी जिसमें किसी ने हर्ष फायर किया है जिसकी गोली लगी है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि महिला की पीठ में गोली लगने की घटना संदिग्ध हैं। आसमान से गिरी गोली महिला के सिर में लगती या कंघा में लगती। उसकी पीठ में कैसे घुस गई। मामले की जांच कराई जा रही है।