दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बड़ाने के लिए कार्य कर रही है। गहोई समाज की महिलायें भी आगे आकर समाज, जिला, प्रदेश व देश हित में काम करें। जनसम्पर्क मंत्री आज गहोई वाटिका में गहोई वैश्य समाज की महिला ईकाई की विजेता पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान सुनीता गंधी ने अध्यक्ष, माधवी रूसिया उपाध्यक्ष, मिथलेश गुगौरिया ने सचिव व अन्य महिलाओं ने कार्यकारिणी के रूप में शपथ लेते हुए सामाजिक कार्यो को आगे बड़ाने की बात कही।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अब पुराना जमाना गया जब महिलायें चार दिवारी में रहती थी। अब महिला सशक्तिकरण का जमाना है महिलायें अपने फैसले खुद ले रही है। समाज ने भी पुरूषों के साथ बराबरी का दर्जा दिया है। समाज के उज्जवल भविष्य के लिए महिला सशक्तिकरण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गहोई समाज की महिलायें समाजेसवा में हमेशा ही आगे रही है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप उपस्थित सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवालने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर जनसम्पर्क मंत्री का महिला पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर गहोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सांवला, रजनी रावत, चंबल क्षेत्र के अध्यक्ष केशव नीखरा, गीता गुप्ता, गहोई समाज के अध्यक्ष डॉ. आरपी नीखरा के अलावा रामबाबू सोनी, रमेश गंधी सहित समाज के अन्यजन व करैरा व डबरा के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।