भोपाल। जो महिलाएं अकसर शराब के ठेकों में जाने से ये सोचकर कतराती हैं कि लोग क्या कहेंगे. ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि अगर एक महिला शराब खरीदने जाए तो आसपास मौजूद लोग यहां तक कि दुकानदार भी उसे ऐसी नजरों से देखता है कि वह बेहद असहज हो जाती है। अब मध्यप्रदेश सरकार ने दुकान से शराब खरीदने की इच्छुक महिलाओं के लिए एक तरीका ढूंढ निकाला है। जी हां, राज्य सरकार कुछ शहरों में महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोलेगी, जहां वे आराम से खरीददारी कर सकें। अब महिलाओं को शराब खरीदने व पीने में कोई परहेज की जरुरत नहीं है। सरकार उनका भी ध्यान रख रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को समर्पित ऐसे दो स्टोर्स भोपाल और इंदौर में खोले जाएंगे, जबकि ग्वालियर और जबलपुर में एक-एक ठेका खोला जाएगा. इतना ही नहीं इन स्टोर्स में इस बात का खास खयाल रखा जाएगा कि वहां पर महंगे विदेशी ब्रांड की शराब को जगह दी जाए, जो महिलाओं को पसंद आती हैं. ऐसे लोकल ब्रांड जिनका राज्य में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उन्हें इन दुकानों में जगह नहीं दी जाएगी।

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, ष्इन विदेशी ब्रांड की शराब पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाएगा क्योंकि इन्हें ड्यूटी चुकाने के बाद ही विदेशों से खरीदा जाएगा. इस तरह की दुकानें राज्य में महंगी शराब के मार्केट को खोलने का काम भी करेंगी.ष्

जानकारी के मुताबिक इन दुकानों में उन विदेशी ब्रांड की शराब बेची जाएगी, जिन्हें पहले कभी राज्य भी में नहीं बेचा गया था. राज्स्व के लिए राज्य सरकार इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में वाइन फेस्टिवल का आयोजन भी करेगी.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के दामों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. राज्य सरकार इस साल एक्साइज के जरिए 200 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा करने की योजना पर काम कर रही है.
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *