भोपाल। महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती के अवसर पर कल 23 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कीर्ति स्तम्भ न्यू मार्केट में किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देशभर के ख्याति प्राप्त कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन रात 8 बजे से शुरू होगा।
प्रवक्ता सुनील जैनाविन व अंशुल जैन ने बताया कि आमंत्रित कवि हास्य, वीररस, श्रंृगाररस आदि से ओत-प्रोत रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। आमंत्रित कवियों में वेदव्रत वाजपेयी लखनऊ, जानी बैरागी धार, सुरेश मिश्रा मुंबई, संजय शुक्ला कोटा, रामखिलाड़ी स्वेदशी मथुरा, अतुल ज्वाला इंदौर, प्रेरणा ठाकरे नीमच, अकबर ताज खंडवा, डॉ. रफीक नागौरी उज्जैन, पंकज जैन फनकार मुंगावली हैं। कवि सम्मेलन को लेकर आयोजन स्थल पर चल रही तैयारियों का आज गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था के लिए उचित निर्देश दिए तथा आयोजन स्थल का भूमिपूजन किया। उनके साथ कैलाश मिश्रा, आलोक भाभा, राकेश जैन अनुपम, डॉ. पी के जैन, राकेश सिंघई, सुनील जैनाविन, अंशुल जैन आदि उपस्थित रहे।