मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक तरफ पूर देश महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है।  देश में तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं।  करीब 11 राज्यों में ब्लैक फंगस फैस चुका है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ब्लैक फंगस की वजह से राज्य में अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है। 

  कोरोना से बुरी तरह से त्रस्त रहे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज बुधवार को कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में लोग म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से संक्रमित हो रहे हैं और अब तक करीब 90 लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 1500 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।  वहीं इस बीमारी की वजह से 90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।     महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बुधवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि, ‘अभी तक 500 ब्लैक फंगस के मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।  ऐसे मरीजों के लिए एम्पोटेरेफिन इंजेक्शन की जरूरत है।  इसलिए राज्य सरकार ने 1। 90 लाख इंजेक्शन का आर्डर दिया है।  लेकिन हमें अभी तक सप्लाई मिली नहीं है। ‘

  मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के मरीजों का महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाएगा।  राज्य के करीब 1000 अस्पतालों में ये सुविधा उपलब्ध है।  इस योजना के तहत 1। 5 लाख तक का इलाज खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।  साथ ही इस बीमारी के लिए सभी दवाएं, इंजेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *