मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14492 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 643289 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछेल 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 326 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ ही यह आंकड़ा 21359 पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 2697 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 दिन के अंतराल के बाद दहाई संख्या में मामले सामने आए हैं। तीन अगस्त को धारावी में 12 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से एकल संख्या में मामले आ रहे थे।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि यहां 2342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। बीएमसी के अनुसार धारावी में कोविड-19 के 95 मरीज हैं। हालांकि महानगरपालिका ने धारावी से कोविड-19 की वजह से मरनेवालों मरीजों की संख्या जारी करना बंद कर दिया है। यह क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां 6.5 लाख आबादी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *