दिल्ली। महंगाई की मार से जूझ रही देश की जनता पर केंद्र सरकार ने शनिवार को एक और बड़ा बोझ डाल दिया। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी।
इसे लेकर जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी है। नई दरें आज 14 फरवरी से ही लागू हो जाएंगी। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ये फैसला लिया गया है।