भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे राज्य के किसानों के लिए अलग से फसल बीमा योजना बनाना चाहते हैं, इसके लिए केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक में चौहान ने शुक्रवार को कहा कि वे चाहते हैं कि किसानों के लिए ऐसी फसल बीमा योजना हो, जिसका किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस योजना में फसल की औसत से कम पैदावार होने पर भी बीमा योजना का किसानों को लाभ मिले। अगर औसत से कम पैदावार होती है तो पैदावार और औसत के अंतर की भरपाई बीमा के जरिए की जाए, इसके अलावा प्राकृतिक आपदा आने पर किसान को औसत पैदावार के बराबर राशि बीमा योजना से मिले।