भोपाल ! मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार चुनावी वर्ष में अपने घोटालेबाज मंत्रियों को बचाने में लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन घोटालेबाज मंत्रियों के दबाव में है और वे इन्हें बचाकर छोटी मछलियों को फंसाने का काम कर रहे हैं। सिंह ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी इच्छा शाक्ति दिखलाते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्र को अनशन की धमकी देकर विशेष न्यायालय अधिनियम तो मंजूर करवा लिया लेकिन वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कितने ईमानदार हैं यह दो मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में बचाने से स्पष्ट हो गया है।
सिंह ने आगे कहा है कि लोकायुक्त द्वारा इंदौर में बहुचर्चित सुगनी देवी भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी उद्योग वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को छोड़कर छोटी मछलियों के खिलाफ जो चालान प्रस्तुत किया, वह बतलाता है कि सरकार घोटालेबाज मंत्रियों को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पेंशन घोटाले की रिपोर्ट जैन आयोग की रिपोर्ट को आए हुए एक साल होने जा रहा है उसे भी सरकार दबाकर बैठी है इसमें भी कैलाश विजयवर्गीय मुख्य आरोपी है। इसके पूर्व दवा घोटाले में आरोपी मंत्री अजय विश्नोई को सरकार ने क्लीन चिट देकर स्वास्थ्य विभाग के एक संचालक को बलि का बकरा बना दिया।