भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस दतिया जिले में स्विटजरलैंड की महिला पर्यटक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। विधानसभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस की मांग थी कि दतिया सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पहले गृहमंत्री इस्तीफा दें, उसके बाद ही सदन में चर्चा हो। सत्ता पक्ष के मंत्री नरोत्तम मिश्रा व कैलाश विजयवर्गीय ने बार-बार कहा कि सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है। मगर विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी ने विधानसभा की कार्यवाही आधा-आधा घंटे के लिए दो बार स्थगित की, फिर भी विपक्ष का हंगामा नहीं थमा। एक तरफ कांग्रेस के विधायकों का हंगामा चलता रहा, दूसरी ओर शासकीय कार्य कराने का सिलसिला जारी रहा। सदन में 12 प्रस्ताव पारित होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर कार्यवाही चलाने में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया और अध्यक्ष ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। जबकि बजट सत्र 22 मार्च तक चलने वाला था। ज्ञात हो कि पति के साथ भारत भ्रमण पर आई स्विटजरलैंड की महिला शुक्रवार को दतिया जिले में दरिंदों की हवस का शिकार बन गई। पुलिस ने रविवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। कांग्रेस ने सोमवार को भी विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी थी और प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था। कांग्रेस की मांग है कि गृहमंत्री को पद से हटाया जाए, मगर सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।