भोपाल ! मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आठ दिन पहले हुए रेल हादसे के बाद हरदा-खंडवा रेल खंड पर अब भी रेल यातायात शुरू नहीं हो पाया है। इसके चलते मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्थान से 42 गाड़ियां नहीं चलेंगी, वहीं 26 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आई.बी. सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया कि मंगलवार की सुबह हरदा-खंडवा रेल खंड में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार की सुबह मालगाड़ी और एक स्पेशल गाड़ी को निकाला गया था, मगर एक बार फिर ज्यादा बारिश होने के कारण आवागमन को रोक दिया गया है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि रेल की पटरी के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुई है।
रेलवे की विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेल पटरी में गड़बड़ी के चलते मंगलवार को कुल 42 गाड़ियां नहीं चलेंगी, 26 गाड़ियां बदले हुए रूट पर चलेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल-खंडवा रेल खंड के हरदा जिले के खिरकिया-हरदा रेल्वे स्टेशन के बीच पड़ने वाली काली माचक नदी के पुल पर पिछले मंगलवार की रात को हादसा हुआ था। नदी के पुल पर से गुजरते समय मुंबई से वाराणसी की ओर जा रही गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस अनियंत्रित हो गई और उसके सात डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में जा समाई। उसी समय दूसरी ओर से राजेंद्र नगर पटना से मुंबई जा रही गाड़ी संख्या 13201 जनता एक्सप्रेस का इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में डूब गए थे। इस दोहरे रेल हादसे में 29 यात्रियों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *