भोपाल । कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) तेजी से पांव पसार रही है। इसे लेकर बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ब्लैक फंगस बड़ी चुनौती है। देश में सबसे पहले हमने म्यूकर यूनिट का प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में स्थापित की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 573 मामले आए हैं। अगले 15 दिनों तक प्रदेश में नेजल एंडोस्कोपी का अभियान चलाया जाएगा। बुधवार से अभियान प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों मे शुरू भी हो गया है। इसके तहत ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी। इसमें निजी व सरकारी डॉक्टर साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। मध्य प्रदेश में कोरोना के हालातों को देखते हुए वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने राज्य के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। यह कंसंट्रेटर बुधवार सुबह भोपाल पहुंच चुके हैं। यहां से इन्हें प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया जाएगा। सारंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के सौजन्य से देश में 4 हजार कंसंट्रेटर अलग राज्यों के लिए मिले हैं।
प्रदेश में घट रहा पॉजिटिविटी रेट
सारंग ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रही है। अच्छी बात ये है कि लगातार प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट घट रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना के मामलों में मध्य प्रदेश लगातार नीचे आ रहा है।