भोपाल । राजधानी भोपाल में नए साल में पेट्रोल आम जनता को बड़ा झटका दे सकता है। वर्तमान में अनूपपुर में पेट्रोल 120 रुपए और भोपाल में 117.7 रुपए लीटर हो गया है। एक अनुमान के मुताबिक, कच्चे तेल का दाम नए साल तक 110 रुपए प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। अभी 85 डॉलर प्रति बैरल है। यदि इसी तरीके से पेट्रोल-डीजल महंगा होता चला गया तो नए साल में भोपाल में पेट्रोल 140 रुपए और डीजल 115 रुपए लीटर होने का अनुमान है।
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने 33 दिनों में पेट्रोल 22 और डीजल 25 बार महंगा किया है। बुधवार को पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हुआ। गुरुवार को भी यही स्थिति बनी हुई है। लगातार होती जा रही ये मामूली बढ़ोतरी अब लोगों के सामने पहाड़ की तरह खड़ी है। आम जनता के लिए गाड़ी चलाना तो महंगा हो ही गया है, साथ ही इससे घरों का बजट भी बिगड़ गया है।
अनूपपुर में पेट्रोल 120.04 रुपए लीटर
प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल अनूपपुर में बिक रहा है। यहां बिजुरी नगरीय क्षेत्र में पेट्रोल 120.04 रुपए लीटर, जबकि डीजल 109.17 रुपए पर पहुंच गया है। ग्वालियर में पेट्रोल 116.52 रुपए व डीजल 105.92 रुपए लीटर है। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि डीजल का रेट 100 रुपए के ऊपर निकलने के बाद से अब तक मालभाड़ा 10 से 12 फीसदी तक बढ़ गया है।
दिवाली से पहले महंगाई की मार
मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह कहते हैं, पूरी दुनिया में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी हैं। इसका कारण कच्चा तेल है। कच्चा तेल 83 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। एक साल में इसमें दोगुनी वृद्धि हुई है। बता दें कि मप्र में 33 प्रतिशत टैक्स लगता है। उसके बाद सेस लगाया जाता है। पेट्रोल पर 23 प्रतिशत टैक्स के बाद 3 रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है। इसलिए राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ज्यादा है।
बाकी राजधानियों के हाल
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.29 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.02 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.14 रुपये व डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.14 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.13 रुपये लीटर है तो डीजल 101.25 रुपये लीटर है।