मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर फिर ट्वीट किए हैं। वे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मध्य प्रदेश की नारी शक्ति के साथ भोपाल में आंदोलन करने का संकेत पहले ही दे चुकी हैं। उन्होंने इसे स्थगित नहीं करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान शराब नीति में यथासंभव परिवर्तन तथा नई शराब नीति का प्रारूप दोनों पर कुछ ही दिनों में रणनीति बन जाएगी। सीएम शिवराज ने इस संबंध में खुद कहा है।
उमा भारती ने शुक्रवार को सात ट्वीट किए, जिसमें तमाम बातों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि मैं लगभग 25 साल से केदारनाथ (हिमालय) जाती हूं। केदारनाथ जी का शिवलिंग ज्योतिर्लिंग है जो कि पाषाण स्वरुप है, किंतु मेरे जैसे करोड़ों लोगों की आस्था ने उसके चैतन्य का आव्हान किया है तथा इसके फलस्वरूप हमारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
उमा ने कहा कि मैं एक विश्वासी व्यक्ति हूं। मैंने भी अप्रैल से लेकर अभी तक मध्य प्रदेश की शराब नीति में संशोधन पर कुछ समय तक परामर्श किया, धैर्य रखा एवं इन मुलाकातों पर कोई वक्तव्य नहीं दिया। शराब नियंत्रण पर मेरी अगाध आस्था, धैर्य एवं विश्वास काम आया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने स्वयं वक्तव्य दिया कि वर्तमान शराब नीति में यथासंभव बदलाव के प्रयास होंगे। 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली नई शराब नीति में सभी से परामर्श, सभी की सुरक्षा एवं सभी का सम्मान ध्यान में रख करके ही नई शराब नीति लागू होगी।
पूर्व सीएम उमा ने कहा कि अभी हाल ही में मेरी और शिवराजजी की दो बैठकें हो चुकी हैं। वर्तमान शराब नीति में यथासंभव परिवर्तन तथा नई शराब नीति का प्रारूप दोनों पर कुछ ही दिनों में रणनीति बन जाएगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मध्य प्रदेश की नारी शक्ति का भोपाल में मेरा आव्हान स्थगित नहीं होगा। बाकी बातें कुछ ही दिनों में और स्पष्ट होकर सामने आ जाएंगी किंतु 2 अक्टूबर को भोपाल में महिलाओं का कार्यक्रम यथावत रहेगा।