भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा का सोमवार को शुरू हुए बजट सत्र में राज्यपाल रामनरेश यादव के अभिभाषण के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया।
राज्यपाल यादव ने सरकार की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश करने का सिलसिला जैसे ही शुरू किया, बसपा विधायक दल के नेता रामलखन सिंह ने विरोध दर्ज कराया। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा और बसपा विधायक सदन के बीचोबीच पहुंच गए। सात विधायक पूरे अभिभाषण के दौरान अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर नारे लगाते रहे। बसपा विधायकों का आरोप है कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं, कर्मचारियों में असंतोष है। किसान से लेकर व्यापारी तक अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाओं में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है। सरकार माफियाओं को संरक्षण दिए जा रही है। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही बसपा विधायक नारेबाजी कर सदन से बाहर निकल गए और विधानसभा परिसर में भी उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना की। बसपा विधायकों का कांग्रेस के कुछ विधायकों ने भी साथ दिया। कल्पना पारुलेकर ने भी सरकार पर सवाल उठाए।