जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में सहायता देने के लिए 24 घंटे की टोल फ्री महिला हेल्पलाइन 181 योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में यहां मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में महिलाओं को आपातकालीन सहायता देने के लिए टोल फ्री योजना को मंजूरी दी गई है। महिला हेल्पलाइन केन्द्रों के लिए 27 पदों की पूर्ति आउटसोर्स से करने के लिए एक करोड़ सात लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला हेल्पलाइन 181 को वर्तमान में उपलब्ध सभी आपातकालीन सेवाओं का वन स्टाप सेन्टर तथा अन्य हेल्पलाइन से जोड़ा जाएगा।”

बयान में कहा गया है, “किसी भी दूरसंचार माध्यम पोस्ट, प्रीपेड, मोबाइल, लैंडलाइन, प्राइवेट, पब्लिक नेटवर्क जैसे जीएसएम, सीडीएमए, थ्रीजी, 4जी से 181 नंबर का उपयोग किया जा सकता है। हेल्पलाइन केन्द्रों से हिंसा पीड़ित महिलाओं को दूरसंचार के जरिए 24 घंटे सहायता मिलेगी। पीड़ित महिला को आपात सेवाओं के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।”

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विस्तार के परिप्रेक्ष्य में सूचना प्रौद्योगिकी संचालनालय के गठन के साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स प्रोजेक्ट ई-मिशन को जारी रखने को मंजूरी दी। यह मिशन 2017-18 से 2019-20 तक चालू रहेगा।

मंत्रि-परिषद की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अश्वनी काछी और अन्य शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सभी उपस्थित मंत्रियों ने दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *