भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल सुविधा लाने के प्रयास जारी हैं, वहीं जबलपुर में भी यह सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास अभी से शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जबलपुर के लिए मेट्रो रेल सुविधा मुहैया कराने की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने शहरों की सूरत बदलने और उनमें नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नवाचारी उपायों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश देते हुए उन्होंने सिंहस्थ के साथ ओंकारेश्वर और महेश्वर के विकास की कार्य-योजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर महीने सिंहस्थ की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक होगी। चौहान ने शहरी क्षेत्रों में संस्थागत सुधार और आवश्यक ढांचागत निर्माण के लिए मध्यप्रदेश नगरीय विकास कंपनी को निर्देश दिए। यह कंपनी शहरों के विकास के लिये आवश्यक वित्तीय संशाधनों का प्रबंधन करेगी। उन्होंने शहरी विकास में रियल एस्टेट क्षेत्र के योगदान को देखते हुए नियम-प्रक्रियाओं को सरल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरों के लिए समर्पित शहरी यातायात कोष का गठन शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए मंत्री-परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। यातायात की सुविधा के लिये बड़े शहरों में बहुमंजिला पार्किं ग की नीति का प्रारूप तैयार किया गया है। राज्य स्तरीय सार्वजनिक परिवहन अधोसंरचना प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी। यह प्राधिकरण बस स्टैंड, डिपो, टर्मिनल, यात्री सूचना प्रणाली और टिकटिंग के साथ निर्माण, रखरखाव और मरम्मत के कार्यो के संपादन में मदद करेगा। प्राधिकरण की स्थापना के प्रस्ताव को मंत्री-परिषद के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *