भोपाल ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को दो बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से कोई जन-धन हानि तो नहीं हुई है, मगर लोगों का पूरा दिन जरूर दहशत के बीच गुजरा। मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को 11 बजकर 41 मिनट और 12 बजकर 15 मिनट पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर सहित जबलपुर व अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पर 7.9 और 6.6 थी और वह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

आम दिनों की तरह शनिवार को भी सरकारी व निजी दफ्तरों में कामकाज पूरी रफ्तार से चल रहा था, तभी किसी ने टेबल पर रखी पानी की बोतल हिलते देखी तो किसी को लगा कि उनकी कुर्सी हिल रही है। इसके चलते लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। बच्चों और महिलाओं को जैसे ही पता चला कि भूकंप के झटके लगे हैं, उनमें दहशत और घर कर गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बल्लभ भवन में अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे, उन्होंने बताया कि अफसरों द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा था, तभी लगा कि कुछ हिल रहा है। यह समझते देर न लगी कि भूकंप आया है। इसी के चलते सभी लोग बाहर निकल आए।

चौहान ने बताया कि सभी कर्मचारियों से कह दिया गया कि वे भोजनावकाश के बाद तक भवन के भीतर न जाएं, जान सबसे कीमती है। लिहाजा सतर्कता बरतना जरूरी है। सभी दफ्तरों में भोजनावकाश के बाद ही कामकाज शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार की शाम को बताया कि राज्य में भूकंप के झटके आए मगर किसी भी तरह की जन-धन हानि की कोई सूचना नहीं है।

जबलपुर सहित अन्य स्थानों पर भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और दफ्तरों में कामकाज रुक गया, मॉल खाली हो गए, सभी लोग घरों से बाहर निकल आए जिसके चलते कई इलाकों की सड़कों पर जाम के हालात बन गए। देर शाम तक लोग दहशत में रहे और घरों के भीतर आसानी से जाने को तैयार नहीं हुए। लोग अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं।

वहीं भोपाल स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि भूकंप के झटके कई बार आने की आशंका रहती है, उसी के चलते इस बार भी ऐसी ही आशंका है, लिहाजा लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *