भोपाल !   मध्य प्रदेश की सरकार अब हाईटैक हो रही है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब सोशल मीडिया का सरकारी मशीनरी चलाने में सहयोग लेने जा रहे हैं। वे ऑफीशियल फेसबुक और ट्विटर एकाउंट शुरू कर रहे हैं, जिसके जरिए अफसरों को निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आफिशियल फेसबुक और ट्विटर में दिन-प्रतिदिन दिए जाने वाले निर्देश को देखें तथा उन निर्देशों का जनता के हित में पालन करें। उन्होंने बताया कि उनके नाम की आफिशियल ट्विटर-फेसबुक अलग-अलग रहेगी।
देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की सरकार चलाने में सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में भी सोशल मीडिया का बड़ा योगदान रहा है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश सरकार भी इस माध्यम का उपयोग करना चाह रही है। अब देखना है कि आधुनिक तकनीक से दूरियां बनाकर चलने वाली राज्य की सरकारी मशीनरी मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने में कितना साथ दे पाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *