भोपाल। एयरपोर्ट रोड और गांधी नगर के आसपास चार लाख आबादी की बसाहट वाला क्षेत्र, जो अभी तक ट्यूबवेल पर निर्भर था। यहां नर्मदा के नेटवर्क से कम दबाव से पानी लोगों को मिल रहा था, उन्हें अब बड़े तालाब से पर्याप्त पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मनुआभान टेकरी पर बने 50 एमएलडी (500 लाख लीटर) के नए फिल्टर प्लांट का शुभारंभ किया। इस फिल्टर प्लांट से नवीबाग और लांबाखेड़ा तक की पानी की समस्या का समाधान हो गया है। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, कृष्णा गौर, प्रशासक कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली और निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मनुआभान टेकरी पर 13 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से नया फिल्टर प्लांट बनाया गया है। द्रोणाचल, टीला जमालपुरा समेत आसपास में जहां अरेरा हिल्स स्थित नर्मदा सप्लाई के एमबीएसआर से पानी पहुंचता था। अब इन्हें मनुआभान प्लांट से जोड़ दिया गया है। यानी इन्हें अब नर्मदा की बजाय अब बड़े तालाब का पानी मिलेगा। फिल्टर प्लांट चालू हो गया है, लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों में कनेक्शन का काम जारी है।
मनुआभान की टेकरी पर बने फिल्टर प्लांट से 22 टंकियों के जरिये वाटर सप्लाई की जाएगी। इनमें से 5 टंकियां नई हैं। 88 हजार कनेक्शन दि, जाना है। नई जेल के पास नयापुरा में पुरानी टंकी से वाटर सप्लाई की जा रही है। ग्राम पलासी में नई टंकी बनी है। जलापूर्ति के लिए एमडीपी पाईप लगाया गया है। जो खराब नहीं होता है। लांबाखेड़ा में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण किया गया है और रिंगगार्डन पानी की टंकी 20 मीटर की ऊंचाई पर 6 मीटर ऊंची 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण किया गया है।