भोपाल। प्रदेश में निराश्रित गायों के लिए सरकार एक हजार गौशाला बनाएगी। इसके लिए 450 करोड़ रुपए का प्रबंध किया जाएगा। पहले चरण में सौ करोड़ रुपए इस काम में खर्च होंगे। आठ से दस पंचायतों के बीच एक गौशाला बनाई जाएगी। प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपए तक सबसिडी देने की तैयारी है।
पशुपालन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की कार्ययोजना को लेकर मंगलवार को बैठक हुई, इसमें यह निर्णय लिए गए।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के वचन पत्र में पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने का वादा किया था। सरकार में आते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्राथमिकताओं में इसे रखा। लाखन सिंह यादव के पशुपालन मंत्री बनने के बाद उन्होंने इसके प्रस्ताव तैयार करवाकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के सामने रखे। यादव ने बताया कि वचन पत्र में जो वादा गौवंश को लेकर किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा।