भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदाता सूची पूरी तरह तैयार हो जाएगी। अब तक 24 लाख से ज्यादा अपात्रों के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। 7 लाख 43 हजार और हटाए जा सकते हैं। इस प्रकार मतदाता सूची से कुल 31 लाख 50 हजार 316 मतदाताओं के नाम बाहर होंगे।
वहीं, 11 लाख 43 हजार नए नाम सूची में दर्ज हो चुके हैं और 16 लाख 72 हजार 805 कतार में हैं। कुल मिलाकर 28 लाख 15 हजार 805 नए मतदाता सूची में शामिल होंगे। हालांकि, कांग्रेस को इन नए नामों पर संदेह है और विस्तृत जांच की मांग भी उठा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूची के लिए आए दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद इसे प्रिंट करने के लिए भेज दिया है। 27 सितंबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चार बजे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसे साझा करेंगे।
वहीं, जिलों में कलेक्टर 11 से चार बजे तक बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक नाम हटाने के हिसाब से देखा जाए तो मध्यप्रदेश में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही होगी। हालांकि कांग्रेस का दावा 59 लाख अपात्रों का नाम मतदाता सूची में होने का है।
इसकी सूची सीडी में विधानसभावार भी दी जा चुकी है। वहीं, जो नाम जुड़े रहे हैं उन पर कांग्रेस संदेह जता रही है और जांच की मांग भी उठाई है। निर्वाचन कार्यालय का दावा है कि एक-एक नाम की पड़ताल करने के बाद ही अंतिम सूची तैयार कराई जा रही है।