भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एकबार फिर से हनी ट्रैप केस का मुद्दा गरमा गया है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। दरअसल, कमलनाथ ने कहा है कि 2019 के हनी ट्रैप केस की असली सीडी उनके पास है। कमलनाथ ने कहा है, “कई लोगों के पास हनीट्रैप मामले की पेन ड्राइव है तो कई मीडिया वालों के पास भी है, लेकिन हनी ट्रैप केस की असली पेन ड्राइव मेरे पास है।” कमलनाथ ने आगे कहा है कि यदि कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले में राजनीतिक बदले की कार्रवाई की गई तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।

 कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रमुख वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये सीडी उनके पास आई कैसे? इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा है, “एक व्यक्ति जो पूर्व मुख्यमंत्री है, जिसने अपराध को कम करने की बात कही, आज उनका ये बयान मुख्यमंत्री के रूप में उनकी शपथ और गोपनीयता की शपथ साफ-साफ उल्लंघन दिखाता है। उनके पास ये सीडी कैसे आई? उनका ये बयान इस तरफ इशारा करता है कि आप के मुख्यमंत्री के काल में सबूतों के साथ छेड़खानी की गई।
 
आपको बता दें कि साल 2019 में हनी ट्रैप केस से मध्य प्रदेश की सियासत में जबरदस्त भूचाल आ गया था। उस वक्त कुछ महिलाओं ने प्रदेश के कुछ राजनेताओं और अफसरों को अपने जाल में फंसाकर सीडी बनाई थी और उनसे पैसे ऐंठे थे। महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद से इंदौर की कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *