भोपाल . मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. आज भी प्रदेश में 796 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 43,414 पहुंच गया है.
वहीं कुल एक्टिव मरीज 9928 हैं. आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, आज 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक 1081 काल के गाल में समा चुके हैं. राज्य में आज सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से सामने आए हैं. यहां 157 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
राहत की बात ये है कि इंदौर में संक्रमण की दर में कमी आई है. शहर में वायरस की दर 4.6 प्रतिशत है. पिछले करीब 15 दिन से दर 6 से 7 प्रतिशत के बीच बनी हुई थी. अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9500 से ज्यादा हो चुकी है.
इंदौर के अलावा भोपाल में आज 68 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं जबलपुर में 92, ग्वालियर में 54, विदिशा में 33, खरगौन में 31, सिंगरौली में 29, रतलाम में 28, मुरैना में 23, होशंगाबाद में 21,बड़वानी-कटनी में 15-15 और उज्जैन-मंदसौर में 14-14 मरीज सामने आए हैं.