भोपाल। चुनावी साल में कर्मचारियों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा है कि राज्य में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 की जगह 62 साल करने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के करीब 27 फीसदी अधिकारियों व कर्मचारियों को फायदा होगा। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली हर हाल में लागू होगी।
रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का ये बताया कारण
– शुक्रवार को ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ये घोषणा की। सीएम ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, और कई कर्मचारी और अधिकारियों का प्रमोशन अटका है। कोई भी बिना प्रमोशन के रिटायर न हो, इसके लिए रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का फैसला किया है।
इसलिए लिया गया ये फैसला
-कर्मचारी संगठन पिछले कई सालों से ये मांग करते आ रहे हैं। ज्यादातर संगठनों ने इस मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन भी किए हैं। चुनावी साल में कर्मचारी संगठनों ने दबाव बनाया तो सरकार ने तुरंत फैसला लेते हुए रिटायरमेंट की आयु को दो साल बढ़ाने का एलान कर दिया।