प्रदेश सरकार का ओला पीड़ित किसानों के बच्चों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ओला पीड़ित किसानों के बच्चों की स्कूल फीस माफ करने के निर्देश दिए है।
मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलों को लेकर राज्य सरकार ने चुनावी साल को मद्दे नजर रखते हुए किसानों को लुभाने कि कोशिश कि है। सरकार ने ओला पीड़ित किसानो के बच्चों की स्कूल फीस माफ करने के निर्देश दे दिए है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के सभी कलेक्टरों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 की फीस माफ करने के निर्देश जारी किए है।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश को जल्द से जल्द लागू किया जाऐंगे। ज्ञात हो कि इस साल बेमौसम ओलावृष्टि के कारण किसानों की पूरी फसले बर्बाद हो गई थी। इस मामले को लेकर 16 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों का जायजा लिया था। साथ ही किसानों को प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया था।