धार ! मध्य प्रदेश के धार जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई है और 35 से ज्यादा घायल हो गए। बस इंदौर से राजस्थान के गलियाकोट जा रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे का शिकार बने यात्रियों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार की देर रात यात्रियों से खचाखच भरी बस सरदार पुल के पास माछलिया घाट पर अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ फुट गहरी खाई मंे जा गिरी। कुक्षी क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसपीएस चौधरी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 35 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बस के खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आईएएनएस को बताया कि इस हादसे का शिकार बने यात्रियों को मुख्यमंत्री चौहान ने वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
राज्यपाल राम नरेश यादव ने बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है और घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
राज्यपाल ने अधिकारियों को मृत यात्रियों के परिजनों को हर संभव सहायता देने तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *