नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश और गुजरात के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी चार सीटों पर तो दो सीटों पर सपा आगे चल रही है। झारखंड की दोनों सीटों दुमका और बरमो पर बीजेपी आगे चल रही है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे। इसके अलावा यूपी की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए। योगी सरकार के लिए भी ये उपुनाव एक लिटमस टेस्ट की तरह हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं।