भोपाल !  मध्यप्रदेश मे अनेक स्थानो पर मानसून के अतिसयि होने एवं कुछ जगहो पर सयि रहने से मूसलाधार बारिश के चलते कई नदी नालो मे उफान आ गये है और चार युवक इनमे बह गये है  कुछ स्थानो पर सडक मार्ग अवरुध्द हो गये है। प्रदेश मे सर्वाधिक 230 मिमी वर्षा इछावर .सीहोर. मे रिकार्ड की गई है। पुलिस के अनुसार उजैन जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र मे एक उफनते नाले को पार करते समय बीती शाम दो युवक बद्री एवं बंटी तेज बहाव मे बह गये।

इसी प्रकार सीहोर जिले मे चद्दर नदी का पुल पार करते समय मोटर साइकल सवार उदयराज और अशोक बह गये। पुल पर तीन फीट पानी बह रहा था। पुलिस को आज सुबह तक किसी का शव नहीं मिला। अलबता मोटर साइकिल जरुर नदी मे बरामद हुई। कल रात्रि से लगातार हो रही वर्षा के कारण नर्मदा  ताप्ती  बेतवा एवं अन्य छोटी नदियो और नालो मे उफान आ गया है। रायसेन जिले मे बरेली कस्बे के पास जयपुर  जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। होशंगाबाद के पास बेनवा नदी के पुल पर भी दो फीट पानी बह रहा है जिससे पर्वतीय स्थल पचमढी का मार्ग अवरुध्द हो गया है। नर्मदा नदी मे सेठानी घाट पर जलस्तर 941.90 फुट हो गया। बुरहापुर मे ताप्ती नदी का भी जलस्तर लगातार बढ रहा है और दोपहर तक 217.300 मीटर हो गया है हालांकि यह खतरे के निशान 220.800 मीटर से काफी नीचे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *