भोपाल । मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश में शासकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य समस्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों तथा प्रशिक्षण के संचालन के उद्देश्य से कोविड-19 की पृष्ठभूमि में भविष्य की रणनीति निधार्रण के लिये आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के लिये मंत्री-समूह का गठन किया गया है।
मंत्री-समूह में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, जनजातीय कार्य, अनसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनवार्स मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे शामिल हैं।