भोपाल। मध्यप्रदेश में आज भी बारह हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। राज्य में इस महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी का असर आज भी सबसे अधिक इंदौर में देखने को मिला। इंदौर में आज 18 सौ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले है। 

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में जांचे गये 64054 सैंपल रिपोर्ट में 12,236 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस महामारी से अब तक राज्य भर में 6,12,666 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की खबर है कि इनमें से 5,20,024 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है। वर्तमान में प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 86639 लोगों का उपचार चल रहा है। इस बीमारी से जंग जीत कर आज 11,249 लोग अपने घर रवाना हो गये है। आज संक्रमण दर 19.1 प्रतिशत रहा। 

राज्य में अब तक 6003 लोग जान गवा चुके है। राज्य के इंदौर जिले में 1805 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले है। वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1673 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमण की चपेट में इंदौर के बाद दूसरा स्थान भोपाल का है। इसके अलावा ग्वालियर जिले में 1096, जबलपुर जिले में 711, उज्जैन जिले में 325, सागर जिले में 233, रतलाम जिले में 355, रीवा जिले में 330, धार जिले में 240, बैतूल जिले में 186, सतना जिले में 248, नरसिंहपुर जिले में 216, शिवपुरी जिले में 220 संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 8 से 199 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *