भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गयी। इस महामारी के कारण आज 90 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में हालाकि कोरोना संक्रमण की दर हर दिन कम हो रहा है। आज संक्रमण की दर 17.4 प्रतिशत रहा। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में कुल 66525 लोगों की सैंपल जांच की गई और इनमें से 11,598 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज पाये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब तब इस बीमारी से 6,60,712 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राहत की खबर है कि इनमें से 551892 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर पहुंच चुके है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 1,02486 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीमारी से आज 4445 लोग निजात पाकर अपने घर रवाना हो गये है। आज संक्रमण दर 17.4 प्रतिशत आंका गया। राज्य में अब तक 6334 लोग जान गंवा चुके है। राज्य के इंदौर जिले में अन्य दिनों की तरह ही आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। यहां 1706 लोगों में संक्रमण के संक्रमण मिले है।
वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1561 लोगों में कोरोना संक्रमण पाये गये। इसके अलावा ग्वालियर जिले में 987, जबलपुर जिले में 825, उज्जैन जिले में 308, रतलाम जिले में 379, रीवा जिले में 313, दमोह में 220, सतना में 248, शिवपुरी में 252, नरसिंहपुर में 237, सीहोर में 204, अनूपपुर में 236, सीधी में 207 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। राज्य के बाकी जिलों में भी 26 से 200 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग दस हजार नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 62 लाख 61 हजार से अधिक नागरिकों को पहला डोज और सात लाख उन्पचास हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।