भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए आज कार्यक्रम जारी कर दिया। एक अनुमान है कि लगभग चार हजार आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के ‘मांग पत्र’ के आधार पर पीईबी ने परीक्षा आयोजन संबंधी कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार परीक्षाएं आगामी मार्च माह में होंगी और 25 नवंबर को विभागीय नियमों एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत नियम पुस्तिका का प्रकाशन होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि ऑनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित करने की तिथि 24 दिसंबर संभावित है और यह कार्य सात जनवरी तक चलेगा। आवेदनपत्र संशोधन किए जाने की अंतिम तिथि 12 जनवरी रहेगी और छह मार्च से परीक्षाएं आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त मांग पत्र अनुसार पदों की कुल संख्या लगभग 4000 है। पदों की विस्तृत जानकारी एवं आयु सीमा संबंधी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।